चंदौली: पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रदेश सरकार की तरफ से दो दिवसीय लॉकडाउन में पुलिस सख्त नजर आ रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. नगर में शनिवार को भ्रमण के दौरान महामारी अधिनियम के तहत हॉटस्पॉट एरिया में बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई है.
बिना मास्क घूमना पड़ा महंगा
दरअसल मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस लगातार हॉटस्पॉट एरिया में भ्रमणशील हैं और लॉकडाउन का पालन करा रही है. इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया का भ्रमण किया. जिसमें बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों को चेतावनी भी दी. पुलिस ने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया और अन्य जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.