चंदौली: जनपद के मुगलसराय स्थित सनबीम स्कूल में करियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को आयोजित इस सेमिनार में देश भर के प्रतिष्ठित निजी और सरकारी शैक्षणिक यूनिवर्सिटी शामिल होंगी. इस सेमिनार का उद्देश्य है कि छात्रों को इस बात की जानकारी दी जा सके कि सरकारी यूनिवर्सिटीज के साथ ही निजी यूनिवर्सिटीज में भी विभिन्न योग्यता वाले कोर्स उपलब्ध हैं. मेधावी छात्रों के लिए सभी यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध स्कॉलरशिप की सुविधा का इस्तेमाल कैसे किया जाए, इसकी जानकारी भी इसमें दी जाएगी.
करियर फेयर का आयोजन
- जनपद के सनबीम स्कूल में रविवार को करियर फेयर का आयोजन किया जाएगा.
- करियर फेयर में विभिन्न संस्थाओं के विशेषज्ञ कैरियर चयन और विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की संभावनाओं से छात्रों को रूबरू कराएंगे.
- चंदौली, वाराणसी परिक्षेत्र से जुड़े सभी विद्यालयों के आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र और छात्राएं और उनके अभिभावक हिस्सा ले सकेंगे.
- करियर फेयर में अहमदाबाद, चंडीगढ़, एमिटी यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, अनंत, मुंजाल यूनिवर्सिटी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय सहित कुल 32 संस्थान हिस्सा लेंगे.