उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: करियर फेयर का होगा आयोजन, जुटेंगी देश की 32 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी - चंदौली समाचार

यूपी के चंदौली जिले में स्थित सनबीम स्कूल में करियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस करियर फेयर में विभिन्न संस्थाओं के विशेषज्ञ कैरियर चयन के बारे में जानकारी देंगे.

etv bharat
करियर फेयर का होगा आयोजन

By

Published : Jan 18, 2020, 7:32 AM IST

चंदौली: जनपद के मुगलसराय स्थित सनबीम स्कूल में करियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को आयोजित इस सेमिनार में देश भर के प्रतिष्ठित निजी और सरकारी शैक्षणिक यूनिवर्सिटी शामिल होंगी. इस सेमिनार का उद्देश्य है कि छात्रों को इस बात की जानकारी दी जा सके कि सरकारी यूनिवर्सिटीज के साथ ही निजी यूनिवर्सिटीज में भी विभिन्न योग्यता वाले कोर्स उपलब्ध हैं. मेधावी छात्रों के लिए सभी यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध स्कॉलरशिप की सुविधा का इस्तेमाल कैसे किया जाए, इसकी जानकारी भी इसमें दी जाएगी.

करियर फेयर का होगा आयोजन.

करियर फेयर का आयोजन

  • जनपद के सनबीम स्कूल में रविवार को करियर फेयर का आयोजन किया जाएगा.
  • करियर फेयर में विभिन्न संस्थाओं के विशेषज्ञ कैरियर चयन और विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की संभावनाओं से छात्रों को रूबरू कराएंगे.
  • चंदौली, वाराणसी परिक्षेत्र से जुड़े सभी विद्यालयों के आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र और छात्राएं और उनके अभिभावक हिस्सा ले सकेंगे.
  • करियर फेयर में अहमदाबाद, चंडीगढ़, एमिटी यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, अनंत, मुंजाल यूनिवर्सिटी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय सहित कुल 32 संस्थान हिस्सा लेंगे.

यही नहीं इस कैरियर फेयर में दूरदराज से आने वाले बच्चों के लिए जिले के चंदौली, चहनिया, सकलडीहा और नक्सल प्रभावित चकिया में विद्यालय प्रशासन अपनी बसों को भेज रहा है, जिससे गरीब तबके के बच्चे यहां तक पहुंच सकें और सेमिनार को अटेंड कर सकें.

इस करियर फेयर में आईबीएम कैरियर संस्थान की वरिष्ठ काउंसलर राधिका तेवतिया, अहमदाबाद यूनिवर्सिटी की निर्देशिका हंसा सचदेवा छात्रों को इस तकनीकी युग में मीडिया और इंटरनेट, रोजगार के अवसर तथा तेजी से बदलते दौर में चुनौतियों और जिम्मेदारियों से अवगत कराएंगी.

सनबीम स्कूल के प्रिंसिपल और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की मानें तो जिले के इतिहास में यह पहला अवसर होगा, जब यह विद्यालय देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं को आमंत्रित कर अपने क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को संवारने का अवसर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details