चन्दौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. घटना में बिहार के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.
कार चालक दीपक कुमार पटेल ने बताया कि वह बिहार के रोहतास जिले से आठ लोगों को कार से विंध्याचल में देवी दर्शन के लिए लेकर जा रहा था. कार में चालत समेत कुल 9 लोग सवार थे. नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की तड़के उसे झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में वह और एक महिला बाल-बाल बच गए, लेकिन कार सवार राजकिशोर सिंह (35), उनके बेटे आरुष सिंह (5) और राजकिशोर के साले शैलेश पटेल (22) की मौत हो गई. वहीं शारदा (45), राधिका (65), रुचि (16) और खुशबू 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं.