उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

चंदौली में नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई. हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ. इसमें तीन की जान चली गई, जबकि चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 1:02 PM IST

चालक को झपकी आने के कारण हुआ था हादसा.

चन्दौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. घटना में बिहार के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

कार चालक दीपक कुमार पटेल ने बताया कि वह बिहार के रोहतास जिले से आठ लोगों को कार से विंध्याचल में देवी दर्शन के लिए लेकर जा रहा था. कार में चालत समेत कुल 9 लोग सवार थे. नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की तड़के उसे झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में वह और एक महिला बाल-बाल बच गए, लेकिन कार सवार राजकिशोर सिंह (35), उनके बेटे आरुष सिंह (5) और राजकिशोर के साले शैलेश पटेल (22) की मौत हो गई. वहीं शारदा (45), राधिका (65), रुचि (16) और खुशबू 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. सदर इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :चंदौली में बाइक और पिकअप की भीषड़ टक्कर, एक युवक की मौत और 7 घायल

Last Updated : Apr 21, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details