उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली : रेलवे अपरेंटिस में ज्वाइनिंग न मिलने से परेशान अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

यूपी के चंदौली जिले में रेलवे अपरेंटिस में ज्वाइनिंग न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने डीआरएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को अपनी मांगों से संबंधित एक पत्रक सौंपा और जल्द ज्वाइनिंग देने की मांग की.

रेलवे अपरेंटिस में ज्वाइनिंग न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का प्रदर्शन.
रेलवे अपरेंटिस में ज्वाइनिंग न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 20, 2020, 8:40 PM IST

चंदौली : एक तरफ जहां सरकार कुशल अभ्यर्थियों को नौकरी देने का दावा करती है, वहीं सरकार के अधीन काम करने वाली रेलवे उसकी मंशा पर पानी फेरती दिखाई दे रही है. रेलवे अपरेंटिस में ज्वाइनिंग के लिए छात्र ने डीआरएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों ने आरपीएफ में हंगामा कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा और जल्द ज्वाइनिंग देने की मांग की.

डीआरएम दिनदयाल उपाध्याय कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है. जबकि मेडिकल और वेरीफिकेशन 2019 में ही करा दिया गया था. इससे पहले छात्र दो बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. इससे नाराज होकर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है.

रेलवे अपरेंटिस में ज्वाइनिंग न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का प्रदर्शन.

शेष सभी मंडलों में भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है पूरी

बता दें कि 2018 में रेलवे के सात मंडलों में अपरेंटिस की भर्ती निकली थी. इसमें देश भर के अलग-अलग हिस्सों के छात्रों ने अप्लाई किया था. इसके बाद छात्रों का मेडिकल व वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2019 में ही पूरी कर दी गई थी. छात्रों का कहना है कि सभी रेल मंडलों में हाजीपुर, समस्तीपुर, दानापुर समेत अन्य मंडलों में अपरेंटिस अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग भी मिल गई है, लेकिन दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अधीन हुई भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है.

छात्रों का आरोप है कि छात्र जब भी डीआरएम ऑफिस में शिकायत लेकर आते हैं तो उन्हें जल्द ज्वाइनिंग देने का आश्वासन दे दिया जाता है. इतने आश्वासनों के बाद भी उन्हें ज्वाइनिंग नहीं मिल रही है. छात्रों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द ही ज्वाइनिंग नहीं दी गई तो वे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details