चंदौली : एक तरफ जहां सरकार कुशल अभ्यर्थियों को नौकरी देने का दावा करती है, वहीं सरकार के अधीन काम करने वाली रेलवे उसकी मंशा पर पानी फेरती दिखाई दे रही है. रेलवे अपरेंटिस में ज्वाइनिंग के लिए छात्र ने डीआरएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों ने आरपीएफ में हंगामा कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा और जल्द ज्वाइनिंग देने की मांग की.
डीआरएम दिनदयाल उपाध्याय कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है. जबकि मेडिकल और वेरीफिकेशन 2019 में ही करा दिया गया था. इससे पहले छात्र दो बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. इससे नाराज होकर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है.
शेष सभी मंडलों में भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है पूरी