चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार नामांकन से लेकर मतदान तक गड़बड़ियों की भरमार रही. ताजा मामला सदर और नियामताबाद ब्लॉक के कई बूथों का है. यहां चार-पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. लेकिन मतदाताओं को वोट देने के लिए जो मतपत्र दिए गए थे उसमें एक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह ही गायब था. इसी तरह जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का भी चुनाव चिह्न बैलेट पेपर में नहीं था. इसको लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इससे कुछ समय के लिए मतदान रोकना पड़ा.
कई जगह मिली शिकायत
मामला नियामताबाद ब्लॉक के गोधना ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 10 का है. यहां मतदाताओं को दिए गए मत पत्र में एक बीडीसी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह नहीं था. गांव में चार प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मतपत्र पर तीन सिंबल ही अंकित थे. ऐसे में चौथे प्रत्याशी के मत दूसरे को मिल गए. इसको लेकर प्रत्याशी और समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, इससे मतदान रोकना पड़ा.