चंदौली:मंगलवार (21 जून) को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet minister sanjay nishad) चंदौली पहुंचे. जहां, उन्होंने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में योग महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य दिमाग से शरीर का विकास होता है.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. जिसके चलते आगामी उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की दोनों लोकसभा की सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को राष्ट्रभक्ति से प्रेरित बताया.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी को योग दिवस की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया. योग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के सभी अंग-पुर्जे एक साथ काम करते हैं और इससे हमारा शरीर स्वस्थ्य भी रहता है. ऐसे शरीर से स्वस्थ्य दिमाग का विकास होता है. वहीं, स्वस्थ्य विचार से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है.