चंदौलीः उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद सोमवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर पार्टी कार्यकर्ताओं काे संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करें, ताकि समाज के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. वहीं, मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सपा नेता काजल निषाद को लेकर बड़ा बयान दिया.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि गोरखपुर से मेयर प्रत्याशी काजल निषाद वास्तव में निषाद नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ नाम के आगे निषाद लिख लेने से कोई निषाद नहीं हो जाता. निषाद वो होता है जो निषाद कुल में जन्म ले. निषादों के दुख दर्द में खड़ा रहे, उसके हक हकूक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करे. सिर्फ चुनाव के समय निषाद लिखकर वोट मांगने वाला निषाद नहीं होता. सपा बसपा और कांग्रेस ने हमेशा समाज में भ्रम पैदा करने की कोशिश की. गोरखपुर में इनके पास कोई स्थानीय निषाद नेता था, जिसके चलते उन्हें बाहर से नाम के आगे निषाद लिखकर चुनाव लड़ाना पड़ा.
इस दौरान निकाय चुनाव में परिणाम पर कहा कि निकाय चुनाव में कुछ कमियां थी, जिसके चलते कुछ सीटों पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन ज्यादातर सीटों पर हम जीते है. भाजपा के सुशासन की जीत हुई है. जनता ने भाजपा का साथ भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त प्रदेश के नाम पर दिया है. मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने प्रदेश की सभी नगर निगमों में बीजेपी के क्लीन स्वीप का फार्मूला भी बताया. कहा कि सभी बड़े शहर नदियों के किनारे बसे है. जहां मछुआरों की संख्या अधिक है, जिसके चलते हमें नगर निगमों में सफलता मिली. जबकि विपक्षी पार्टियों को हार का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनता के हित में और बेहतर कार्य कराए जाएंगे. निषाद पार्टी के साथ भाजपा की सरकार मिलकर कार्य कर रही है. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके. निकाय चुनाव में हमारा शानदार प्रदर्शन रहा है. जहां कमियां रह गईं हैं .उसको मंथन कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा.