उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लव जिहाद को संरक्षण और बढ़ावा देती है कांग्रेस : अनिल राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने लव जिहाद कानून को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पी चिदंबरम के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग लव जिहाद को संरक्षण और बढ़ावा देते हैं. इनकी राजनीति अब ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सिमट कर रह गई है.

cabinet minister anil rajbhar
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर.

By

Published : Dec 11, 2020, 7:33 PM IST

चंदौली : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को चंदौली दौरे पर थे. वे दीनदयाल नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में लव जिहाद कानून पर पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम के किए गए ट्वीट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी.

लव जिहाद पर पी चिदंबरम ने किया था ट्वीट
दरअसल, कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लव जिहाद कानून बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यूपी कानून बनाने और अनुप्रयोग करने में सबसे रचनात्मक राज्य है और कौन 'लव जिहाद' नामक अपराध का अविष्कार कर सकता है?

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी कानून के अनुप्रयोग में और अधिक रचनात्मक है. यहां बिना किसी शिकायत के एफआईआर दर्ज की जाती है. एफआईआर तुरंत एक गैर-जमानती वारंट हो जाता है और संपत्ति को जब्त करने के लिए धमकी दी जाती है. इसके अलावा बिना किसी प्राथमिकी के गिरफ्तारी की जाती है. यूपी की रचनात्मकता दो नोबेल पुरस्कारों की हकदार है - साहित्य (कथा) और शांति के लिए.

लव जिहाद को बढ़ावा देती है कांग्रेस
पी चिंदबरम के ट्वीट पर योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. अनिल राजभर ने कहा कि ये लोग लव जिहाद को संरक्षण और बढ़ावा देने वाले लोग हैं. कांग्रेस की क्या सोच हो सकती है, यह किसी से कहने की जरूरत नहीं है. देश जानता है इस बात को कि ये लव जिहादियों का संरक्षण करने वाले लोग हैं. लव जिहाद को पालने और पोषित करने वाले लोग हैं.

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
सोशल मीडिया तक ही सीमित हो गई है कांग्रेस की राजनीति
अनिल राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह क्या राजनीति करेंगे और क्या हम लोगों को बताएंगे. यह ट्वीट के अलावा और क्या कर सकते हैं. इनकी राजनीति अब ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सीमित है. न इनके पास कुछ बचा है और न ही इनके नेता के पास कुछ बचा है.
बहन-बेटियों से नहीं खेलने देगा यह कानून
केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम लोगों को इनके बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. उत्तर प्रदेश की जनता ने जो विश्वास भाजपा सरकार पर प्रकट किया था और जो जनादेश हम लोगों को मिला था, उसको देखते हुए यह कानून बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी बहन-बेटी के जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगा. बहन-बेटियों के साथ जो भी खेलने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानून कड़ी कार्रवाई करेगा. ऐसी कार्रवाई, जिसे उसकी सात नस्लें याद रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details