चंदौली : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को चंदौली दौरे पर थे. वे दीनदयाल नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में लव जिहाद कानून पर पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम के किए गए ट्वीट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी.
लव जिहाद को संरक्षण और बढ़ावा देती है कांग्रेस : अनिल राजभर
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने लव जिहाद कानून को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पी चिदंबरम के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग लव जिहाद को संरक्षण और बढ़ावा देते हैं. इनकी राजनीति अब ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सिमट कर रह गई है.
लव जिहाद पर पी चिदंबरम ने किया था ट्वीट
दरअसल, कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लव जिहाद कानून बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यूपी कानून बनाने और अनुप्रयोग करने में सबसे रचनात्मक राज्य है और कौन 'लव जिहाद' नामक अपराध का अविष्कार कर सकता है?
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी कानून के अनुप्रयोग में और अधिक रचनात्मक है. यहां बिना किसी शिकायत के एफआईआर दर्ज की जाती है. एफआईआर तुरंत एक गैर-जमानती वारंट हो जाता है और संपत्ति को जब्त करने के लिए धमकी दी जाती है. इसके अलावा बिना किसी प्राथमिकी के गिरफ्तारी की जाती है. यूपी की रचनात्मकता दो नोबेल पुरस्कारों की हकदार है - साहित्य (कथा) और शांति के लिए.
लव जिहाद को बढ़ावा देती है कांग्रेस
पी चिंदबरम के ट्वीट पर योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. अनिल राजभर ने कहा कि ये लोग लव जिहाद को संरक्षण और बढ़ावा देने वाले लोग हैं. कांग्रेस की क्या सोच हो सकती है, यह किसी से कहने की जरूरत नहीं है. देश जानता है इस बात को कि ये लव जिहादियों का संरक्षण करने वाले लोग हैं. लव जिहाद को पालने और पोषित करने वाले लोग हैं.