उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीडीयू स्टेशन पर मिला हाथ का कटा हुआ अधजला पंजा - burnt palm of severed hand of human

यूपी के चंदौली जिले के डीडीयू स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में इंसान का कटा हुआ हाथ का जला हुआ पंजा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी हाथ के पंजे को लेकर जांच में जुट गई है.

डीडीयू जंक्शन पर मिला हाथ का कटा हुआ पंजा.
डीडीयू जंक्शन पर मिला हाथ का कटा हुआ पंजा.

By

Published : May 18, 2020, 11:44 PM IST

चंदौली: डीडीयू स्टेशन पर इंसान का कटा और जला हाथ का पंजा मिलने से सनसनी फैल गई. डीडीयू स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यह इंसानी हाथ पड़ा मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी को पंजे के पास कूड़े में सुलग रही आग, शराब की बोतल और मिर्चें भी मिली हैं. लॉकडाउन में हाथ का पंजा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

दरअसल, लॉकडाउन मे ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप है,और स्टेशन सुनसान है. सोमवार को सर्कुलेटिंग एरिया मे लोगों ने वहां यह पंजा पड़ा देखा. इंसान का कटा हाथ देख लोग दंग रह गए. लोगों के अनुसार यह हाथ यहां कैसे पहुंचा इसे कोई नहीं जनता. हाथ के पास मिर्च और शराब की बोतल भी बरामद हुईं है. जिसकी वजह से लोगों मे तरह तरह की चर्चाएं हैं.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन में फंसे युवकों का दल निकला 3300 किमी. की यात्रा पर

लोगों का कहना है की जीआरपी को मामले की सूचना दे दी गई है और राजकीय रेलवे पुलिस ने हाथ के अधजले अवशेष को कब्जे में ले लिया है. पूरे मामले पर जीआरपी पुलिस ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details