उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आग से अरहर की फसल जलकर हुई खाक - चन्दौली में आग

चन्दौली के कंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव के दर्जनों किसानों की खड़ी अरहर की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग जब तक काबू पाया जाता, तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी. घटना शुक्रवार की शाम की है.

अरहर की फसल में लगी आग.
अरहर की फसल में लगी आग.

By

Published : Mar 27, 2021, 6:02 AM IST

चन्दौलीःकंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव के दर्जनों किसानों की खड़ी अरहर की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग जब तक काबू पाया जाता, तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी. घटना शुक्रवार की शाम की है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ेंःपुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के मामले में फरार 6 अभियुक्त

यह है पूरा मामला
चिरईगांव गांव के दक्षिण की तरफ कर्मनाशा नदी के तटवर्ती इलाके के खेतों में गांव के सत्येंद्र, शेखर, कलामुद्दीन, लाल बहादुर, अरुण, हरिद्वार, सदानंद, गुप्तनाथ, रामछबीला आदि किसानों ने अरहर की फसल बोई थी. फसल लगभग पक कर तैयार थी. शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गई. यह देख किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक फसल विकराल रूप धारण कर चुकी थी. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक करीब 25 बीघा अरहर की फसल जलकर खाक हो गई थी. ग्रामीणों ने इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल, स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details