उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: बसपा प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप - चंदौली में चुनावी मतगणना

यूपी के चंदौली में बसपा समर्थित उम्मीदवार ऊषा देवी ने मतगणना में हेरफेर का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा उम्मीदवार से 170 वोटों से चुनाव जीत गई हैं लेकिन, उन्हें उनके प्राप्त मतों की जानकारी नहीं दी जा रही है.

अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

By

Published : May 3, 2021, 7:19 PM IST

चंदौली:जिले के बरहनी ब्लॉक के सेक्टर 3 से जिला पंचायत सदस्य की बसपा समर्थित उम्मीदवार ऊषा देवी ने मतगणना में हेरफेर का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. ऊषा देवी ने आरोप लगाया कि वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार रीना त्रिपाठी से तकरीबन 170 मतों से चुनाव जीत चुकी हैं. लेकिन, उन्हें उनके प्राप्त मतों की जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं भाजपा उम्मीदवार खुद को विजेता घोषित कर चुकी हैं. धरने पर बैठी उषा देवी ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं. कुछ भी गलत हुआ तो उसके खिलाफ आंदोलन होगा.

सेक्टर 3 का है मामला
बरहनी ब्लॉक के सेक्टर तीन में जिला पंचायत सदस्य पद पर बसपा की ऊषा देवी और भाजपा की रीना त्रिपाठी के बीच कांटे का मुकाबला चला. सुबह 11 बजे तक मतगणना चलती रही. कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका निर्णय मुश्किल हो रहा था. इसी बीच बसपा प्रत्याशी उषा देवी ने मतगणना में लगे अधिकारियों पर प्राप्त मतों की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. दावा है कि वह 170 मतों से चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने आरओ से मतों की जानकारी मांगी तो कहा गया कि कलेक्ट्रेट पहुंचिए वहीं जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद वह समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. उषा देवी और उनके समर्थकों का कहना है कि मतगणना के परिणाम में उलटफेर की योजना बनाई जा रही है. सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-विजय जुलूस की 'बेला', कहीं कोरोना ना कर दे 'खेला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details