चंदौलीः धानापुर क्षेत्र के किशुनपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह का सोने का फोटो वायरल होने के बाद बीएसए सत्येंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया. बीएसए ने बताया कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय संचालन अवधि में इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. सरकार लगातार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसे लोग सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है.
विद्यालय में गुरु जी भर रहे थे खर्राटे, बीएसए ने थमाया सस्पेंशन लेटर
धानापुर क्षेत्र के किशुनपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह का सोने का फोटो वायरल होने के बाद बीएसए सत्येंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया.
बता दें कि सोमवार को धानापुर ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय किशुनपुरा में कोविड टीकाकरण का कैम्प लगा हुआ था. उसी दरम्यान टीकाकरण के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सोते हुए पाया और उनकी तस्वीर मोबाइल से खींचकर वायरल कर दी. मामला कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गया. जानकारी बीआरसी तक पहुंचती तो महकमे ने इसे संज्ञान में ले लिया. दूसरी ओर इस घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त नजर आया.
इसे भी पढ़ें- पत्नी से झगड़े के बाद पति हो गया गायब, एक सप्ताह बाद पुलिस ने किया गया बरामद
लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापक को निलंबित किया जाए. क्योंकि ऐसे अध्यापक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसके बाद बीएसए सत्येंद्र सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को शिक्षक को निलंबित कर दिया. कहा कि विद्यालय के संचालन की अवधि में कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही विद्यालय संबंधित कामकाज को पूरा करने में शिक्षक अपना सहयोग दें. यदि इस तरह की लापरवाही भविष्य में मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.