उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर बैठे वेतन ले रहे थे चार शिक्षक, ऐसे खुली पोल...ये हुई कार्रवाई - UP education news

चंदौली में घर बैठे वेतन लेने वाले चार शिक्षकों को लापरवाही भारी पड़ गई. पोल खुलने पर सारा मामला सामने आ गया. इन चारों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आगे पढ़िए पूरी खबर.

घर बैठकर वेतन लेना चार शिक्षकों को पड़ा महंगा, बीएसए ने किया निलंबित
घर बैठकर वेतन लेना चार शिक्षकों को पड़ा महंगा, बीएसए ने किया निलंबित

By

Published : Apr 30, 2022, 9:43 PM IST

चंदौलीः बिना सूचना के स्कूल से गायब रहना व शिक्षण कार्यों में लापरवाही चार शिक्षकों के लिए भारी पड़ी. बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने नौगढ़ बीईओ की आख्या पर चारों शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की है. शिक्षक बिना सूचना काफी दिनों से स्कूलों से गायब थे. वहीं, ग्रामीणों की ओर से भी उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं. इसी के चलते इन चारों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

प्राथमिक विद्यालय, हनुमानपुर में नियुक्त सहायक अध्यापक मनु सिंह चौहान व भोपाल सिंह काफी दिनों से विद्यालय से गैरहाजिर थे. वे उच्चाधिकारियों का आदेश भी नहीं मानते थे. वहीं, ग्रामीणों की ओर से भी लगातार इनकी शिकायतें मिल रहीं थीं. इस पर बीईओ ने इसकी जांच की तो आरोप सही पाए गए. बीईओ की आख्या पर बीएसए ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की.

इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय बैरगाढ़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर का भी यही हाल रहा. उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. फिलहाल उन्हें बीआरसी से संबद्ध किया गया है. इसी विद्यालय के एक अन्य सहायक अध्यापक अरुण कुमार राय भी स्कूल से काफी दिनों से अनुपस्थित रहे. उनके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है.


चारों शिक्षकों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए सदर व चकिया बीईओ को नामित किया गया है. दोनों को 15 दिनों के अंदर प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. तब तक निलंबित शिक्षक दफ्तर से संबद्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि लापरवाही के कारण शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शिक्षक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं वरना कार्रवाई को तैयार रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details