चन्दौलीःजिले में धीना थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई. बहेरी गांव में लगे पोल्ट्री फार्म में गुरुवार को दोनों भाई-बहन रोज की तरह मुर्गों को चारा डालने के लिए गए थे. पोल्टी फार्म में अंधेरा था, इस दौरान लाइट जलाने के लिए सत्यम (20) इन्वर्टर का प्लग लगाने गया, तभी वह करंट की चपेट में आ गया. यह देख उसकी बहन जूही (26) ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गयी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
चारा डालने पोल्ट्री फार्म गए थे भाई-बहन, करंट लगने से दोनों की मौत - Dhina police station area
चन्दौली में करंट की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई. दोनों गांव में लगे पोल्ट्री फार्म में मुर्गों को चारा देने गए थे. घटना की जानकारी लोगों को तब हुई, जब अपनी मां को ढूंढते उसकी 7 साल की बेटी पोल्ट्री फार्म पहुंची. जहां उसने मां और मामा को जमीन पर अचेत पड़े देखा.
घटना की जानकारी परिजनों तब हुई, जब मृतक जूही के पति सियाराम तिवारी ने सुबह पत्नी से बात करने के लिए फोन किया. फोन नहीं उठने उसने अपने साले सत्यम को फोन किया. इस दौरान जब दोनो का फोन नहीं उठा तो सियाराम ने घर के मोबाइल नंबर पर फोन किया जो उसकी 7 वर्षीय बेटी आरोही ने उठाया. सियाराम ने उससे मम्मी से बात कराने को कहा. बेटी अपने भाई सिद्धार्थ के साथ मां को ढूंढते हुए पोल्टी फार्म पर गयी, जहां उसकी मां और मामा दोनों जमीन पर अचेत पड़े हुए थे. इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.