उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में ट्रक ने भाई-बहन रौंदा, मौत - चंदौली में ट्रक ने भाई-बहन रौंदा

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

चंदौली में ट्रक ने भाई-बहन रौंदा
चंदौली में ट्रक ने भाई-बहन रौंदा

By

Published : Aug 4, 2021, 5:43 PM IST

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा के पास बाइक सवार भाई-बहन ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. थाना प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में भिजवाया. मृतकों की शिनाख्त मुगलसराय के कसाब महाल निवासी अब्दुल हमीद के 30 वर्षीय पुत्र आफताब और 40 वर्षीय पुत्री शमा बानो के रुप में हुई है.

दरअसल मुगलसराय के कसाब महाल निवासी आफताब अपनी बहन शमा बानो को लेकर घर से चंदौली की ओर जा रहे थे. पंचफेडवा के रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर को पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रही ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

हाईवे पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक दोनों को रौंदता हुआ निकल गया. मौके पर ही आफताब और शमा बानो की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मय वाहन भाग निकला. घटना के बाद आस - पास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. इसके बाद अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. मौत की जानकारी होते हो परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details