चदौली : जिला चिकित्सालय में दलालों का कहर देखने को मिला. अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी संग युवकों ने मारपीट की. बताया जा रहा है कि मरीज की जांच के दौरान बाहरी व्यक्ति से बहस हो गई. जिसके बाद मनबढ़ों ने अपने साथियों को बुलाकर स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट की. घटना से नाराज सीएमएस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.
स्वास्थ्य कर्मी पर दलालों का हमला
स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र ने बताया कि एक मरीज अपनी जांच कराने लैब में पहुंचा था. तभी उसका परिचित बताते हुए उसे बाहर से जांच कराने की सलाह देने लगा. जिस पर लैब में तैनात संविदा कर्मी जितेंद्र ने आपत्ति जताते हुए यहां जांच होने की बात कही. इसी बात को लेकर संविदाकर्मी व युवक के बीच बहस हो गई, और देख लेने की धमकी देते हुए युवक वहां से बाहर चला गया. जिसके बाद युवक अपने साथियों को बुलाकर अस्पताल के बाहर घात लगाकर बैठे थे. इस दौरान जैसे ही स्वास्थ्य कर्मी बाहर निकला, युवकों ने उसकी पिटाई कर दी और मौके से भाग गए. वहीं मारपीट की घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में खासा आक्रोश है.
पुलिस को दी गई लिखित तहरीर
घटना के बाद स्वास्थ्यकर्मियों का एक दल जिला अस्पताल के सीएमएस भूपेंद्र द्विवेदी से मिला और घटना से अवगत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी की तरफ से आरोपी युवक समेत 4 अज्ञात के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
आउटसाइडर पर की जाएगी सख्ती
जिला चिकित्सालय में दलालों का कहर, स्वास्थ्य कर्मी को पीटा - जिला चिकित्सालय में दलालों का कहर
चदौली जिला चिकित्सालय में दलालों ने अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट की. मरीज की जांच के दौरान बाहरी व्यक्ति से बहस होने पर मनबढ़ों ने अपने साथियों को बुलाकर स्वास्थ्य कर्मी को पीट दिया.
स्वास्थ्यकर्मी के साथ दलालों ने की मारपीट
इस मामले को लेकर जिला चिकित्सालय सीएमएस डॉ भूपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले को लेकर चंदौली कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है. यहीं नहीं आउटसाइडर्स की बढ़ती सक्रियता को स्वीकार करते हुए सख्ती की बात कही.