उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हा-दुल्हन ने पहले किया रक्तदान फिर रचाई शादी, अनाथ-गरीब बच्चों को कराया भोजन

चंदौली में रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए समाजसेवी प्रेमी युगल ने अपनी शादी के पहले रक्तदान किया. इस दौरान शादी में आए लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की. रक्तदान के प्रति जागरूकता वाली इस शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है. साथ ही अनाथ-गरीब बच्चों को भोजन भी कराया गया.

रक्तदान.
रक्तदान.

By

Published : Apr 22, 2022, 2:24 PM IST

चंदौली:आपने अपनी जिंदगी में बहुत सी शादियां देखी होंगी, सम्मलित भी हुए होंगे. लेकिन आज हम आपको ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां दूल्हा-दुल्हन ने शादी के फेरे के पहले रक्तदान किया और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही अनाथ बच्चों को भोजन कराने व वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आशीर्वाद के बाद सात फेरे लिए. यही नहीं शादी में आये दोनों परिवार के लोगों के साथ दोस्तों ने भी स्वतः रक्तदान किया.

दूल्हा-दुल्हन ने पहले किया रक्तदान फिर रचाई शादी.

समाजसेवी प्रेमी युगल अजित सोनी और प्रियंका गुप्ता ने अपनी शादी के पहले रक्तदान किया. ताकि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और रक्तदान के कमजोरी आने के भ्रम को भी दूर किया जा सके.

दूल्हा अजित ने बताया उनकी संस्था के लोग यूं तो समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं. लेकिन इस दौरान उनकी संख्या कम होती है. लेकिन शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्ष के लोग यहां जुटेंगे. इस दौरान संस्था के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. जिससे इस शिविर के दौरान ज्यादा-ज्यादा रक्तदान हो सके. ताकि खून की कमी से होने वाली मौत से बचाया जा सके. साथ ही वेडिंग इवेंट में इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.

वहीं, दुल्हन प्रियंका ने बताया कि आम तौर पर लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान की वजह से कमजोरी आती है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता. इस मैसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम लोगों ने तय किया कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हम रक्तदान करेंगे. साथ ही लोगों से शादी समारोह में रक्तदान करने की अपील करेंगे. गौरतलब है कि इस नेक पहल को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही.

इसे भी पढे़ं-अवतार सिंह ने PM को लिखी खून से चिट्ठी, लालकिले पर 'प्रकाश पर्व' मनाए जाने पर किया धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details