चंदौली:धान के कटोरे चंदौली की ब्लैक राइस अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी धूम मचाएगी. औषधीय गुणों से युक्त ब्लैक राइस की उपज को उचित दाम के साथ बड़ा बाजार मिला है. इंटरनेशनल एक्सपोर्टर सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड ने 80 मीट्रिक टन काला धान की फसल खरीदी है, जिसे सोमवार को कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ब्लैक राइस की खेती को चंदौली के किसानों के लिए मील का पत्थर बताया. वहीं ब्लैक राइस की खेती करने वाले किसान विदेशों में एक्सपोर्ट होने की बात से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
नवीन कृषि मंडी में चंदौली काला चावल समिति के सदस्यों ने जिले में उत्पादित 80 मीट्रिक टन काला धान सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड गाजीपुर को 85 रुपये किलो की दर से विक्रय किया. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत कमिश्नर द्वारा काले धान से लोड ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही उन्होंने सुखबीर एग्रो लिमिटेड से प्राप्त धनराशि 68 लाख रुपये का डेमो चेक समिति के सदस्यों को प्रदान किया.
कमिश्नर वाराणसी ने की सराहना
कमिश्नर वाराणसी ने चंदौली के किसानों, कृषि विभाग और जिला प्रशासन की सराहना करते हुए आगामी खरीफ वर्ष 2020 के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही बताया कि सुखबीर एग्रो लिमिटेड क्रय किए गए इन काले धान से निर्मित काले चावल को ऑस्ट्रेलिया में निर्यात करेगा. उन्होंने कृषकों को आश्वासन दिया की निर्यात की मांग के आधार पर अगले वित्तीय वर्ष में गुणवत्तापूर्ण धान और अधिक मूल्य पर क्रय किया जाएगा. काला चावल की आकर्षक पैकेजिंग कराई जाएगी. ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उतारा जा सके.
किसान स्वयं कर सकेंगे ट्रेडिंग
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस डील के बाद देश और विदेश में काला चावल निर्यातक के रूप में चंदौली को एक अलग पहचान मिलेगी. खरीफ सीजन में समुचित प्रशिक्षण लेकर किसान अधिक से अधिक काला धान की खेती करें. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आगे आने वाले समय में किसानों द्वारा खरीदारों को खुद विक्रय किया जा सकेगा. इसमें कहीं भी बिचौलियों की भूमिका नहीं होगी. इससे किसानों को सीधे लाभ मिलेगा. इस दिशा में प्रशासन द्वारा प्रयास जारी है. काला चावल निर्यातक के लिए एक सशक्त समिति बनाएं और अच्छी गुणवत्ता वाले चावल के निर्यात में आगे आये.