चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ प्रवासी मजदूरों का महापलायन भी जारी है. सरकार की तरफ से शुरू की गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन और रोड ट्रांसपोर्ट सेवा भी नाकाफी साबित हो रही है. ऐसे में मजदूर जैसे-तैसे अपने घरों को निकल पड़े हैं. इनमें से कुछ के पास तो न खाद्य सामग्री है और न ही जेब में पैसे. इन परिस्थितियों को देखते हुए कई सामाजिक कार्याकर्ता, राजनीतिक दल के सदस्य और स्वयंसेवी आगे आ रहे है. इस परिस्थिति को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिले में लोगों को फूड पैकेट बांट रहे हैं.
चंदौली: भाजयुमो कार्यकर्ता कर रहे मजदूरों की मदद, बांट रहे खाने के पैकेट - मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे समाज सेवी
चंदौली में प्रवासी मजदूर लगातार आ रहे हैं, जिन्हें भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता फूड पैकेट और खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कह रहे हैं.
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिले में लोगों को अब तक सैकड़ों फूड पैकेट बांट चुके हैं. पीएम मोदी की अपील पर कार्यकर्ता आगे आकर खाद्य सामग्री और फूड पैकेट का वितरण कर रहे हैं. भाजयुमो चन्दौली मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रोजाना सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
अन्य प्रांतों व महानगरों से पलायन कर रहे लोगों को लगातार भोजन कराया जा रहा है. सभी को भोजन के पैकेट के साथ एक बोतल पानी दिया जा रहा है. यहीं नहीं सभी के हाथों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.