उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: PM मोदी के आह्वान के बाद बीजेपी नेता घर-घर बांट रहे दीया और बाती

पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और देशवाशियों की एकजुटता के उद्देश्य से रविवार को 9 बजे 9 मिनट दीपक और मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया है. इसी को लेकर यूपी के चन्दौली जिले में बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दीया और बाती बांट रहे हैं.

चन्दौली ताजा समाचार
PM मोदी के आह्वान के बाद बीजेपी नेता बांट रहे दिया, बाती, तेल और मोमबत्तियां

By

Published : Apr 5, 2020, 3:23 PM IST

चन्दौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और देशवाशियों की एकजुटता के उद्देश्य से रविवार को 9 बजे 9 मिनट दीपक और मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के इस आह्वान को सफल बनाने में लोग अभी से जुट गए हैं. चंदौली में कुछ युवकों द्वारा ऐसे लोगों के घरों तक दीया बाती तेल और मोमबत्ती पहुंचाई जा रही हैं. साथ ही जिनके घरों में लॉकडाउन की वजह ये सामग्रियां पहुंच पा रही हैं. वो बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं.

बीजेपी नेता घर-घर बांट रहे दिया और बाती
दरअसल पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. साथ ही लोग अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते बाजार भी बंद हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के सामने यह समस्या आ गई कि आखिर दीया और मोमबत्ती कैसे खरीदा जाए. लेकिन इस समस्या का समाधान शहर के कुछ युवाओं ने निकाल लिया और लोगों के घरों तक दीया तेल बाती और मोमबत्ती पहुंचाने का काम शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें:कोविड-19 : 29 राज्यों में 3374 लोग संक्रमित, 77 की मौत

जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रहने वाले विशाल तिवारी और उनके दोस्त लोगों के घरों तक मिट्टी का दिया, तिल का तेल, बाती और मोमबत्ती पहुंचाने का काम कर रहे हैं. यह लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कॉलोनियों में घूम कर लोगों को घर के सदस्यों के हिसाब से यह सभी सामान उपलब्ध करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details