चंदौली : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आमजन-मानस के साथ ही राजनीतिक हस्तियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो पाए गए हैं. इसकी खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए हवन पूजन किया.
गृह मंत्री अमित शाह के लिए हवन पूजन. जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित आरपीएफ कॉलोनी के शिव मंदिर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तस्वीर लेकर हवन पूजन किया. इस दौरान काशी से आए हुए ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार कर हवन पूजन कराया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिव मंदिर पर पूजन अर्चन किया. गृह मंत्री अमित शाह और यूपी बीजेपी अध्यक्ष के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता कृष्णानंद पांडेय ने बताया कि रविवार को जानकारी हुई कि राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद हम सभी बहुत चिंतित हो गए. हालांकि अस्प्ताल में उनका इलाज जारी है. लेकिन हम बीजेपी कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य लाभ के दवा के साथ ही भगवान से दुआ भी कर रहे हैं.वहीं भाजपा कार्यकर्ता विशाल तिवारी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह और स्वतंत्र देव सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से दो ब्राह्मणों को बुलाया गया, जिन्होंने यहां वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन कराया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई और हमें उम्मीद है कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से जल्द दोनों लोग स्वस्थ होकर लौटेंगे.