उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं की दबंगई का वीडियो वायरल, ग्रामीणों को चुन-चुन कर मारने की धमकी

चंदौली में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से ग्रामीणों को धमकी देने का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांव में भाजपा के विरोध पर नाराज कथित भाजपा कार्यकर्ता वीडियो में ग्रामीणों को मारने की धमकी देते दिख रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं की दबंगई का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 21, 2022, 2:25 PM IST

चंदौली: जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से ग्रामीणों को धमकी देने का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा को वोट न देने की बात पर नाराज कथित भाजपा कार्यकर्ता वीडियो में ग्रामीणों को मारने की धमकी देते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच सीओ नौगढ़ को सौंप दी है.

बताया जा रहा है कि मामला सोमवार की सुबह का है. नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके के एक गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम चुनाव प्रचार में गई थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्यासी कैलाश आचार्य के समर्थन में वोट मांग रहे थे. तभी ग्रामीणों ने साफ तौर पर भाजपा को वोट देने से मना कर दिया. ग्रामीणों के मुखर विरोध से भाजपाई तिलमिला गए और देख लेने की धमकी लेने लगे.

कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं की दबंगई का वीडियो वायरल



भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में हुई कहासुनी के वायरल वीडियो में कार्यकर्ता धमकी देते हुए साफ दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं की तरफ से एक-एक को चुन-चुन कर मारने की बात कही जा रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहासुनी का वीडियो बना लिया. इसके बाद धमकी भरे वीडियो को ट्वीट कर दिया. ग्रामीणों ने ट्वीट में चन्दौली पुलिस, जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश पुलिस, सपा प्रवक्ता समेत कई लोगों को टैग भी किया, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-मलिहाबाद में भाजपा विधायक का वीडियो वायरल, वोट मांगने गईं प्रत्याशी का ग्रमीणों ने किया विरोध

बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले सभी नौगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनमें मुख्य रूप से प्रधान पति दीपक गुप्ता, संदीप जायसवाल और मलेवर गांव निवासी अरविंद तिवारी शामिल हैं. इसके अलावा अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. चन्दौली पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है. वीडियो में स्कार्पियो सवार लोगों की तरफ से 'गुंडे चुन-चुन कर मारे जाएंगे' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नौगढ़ को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details