चंदौली: जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से ग्रामीणों को धमकी देने का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा को वोट न देने की बात पर नाराज कथित भाजपा कार्यकर्ता वीडियो में ग्रामीणों को मारने की धमकी देते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच सीओ नौगढ़ को सौंप दी है.
बताया जा रहा है कि मामला सोमवार की सुबह का है. नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके के एक गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम चुनाव प्रचार में गई थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्यासी कैलाश आचार्य के समर्थन में वोट मांग रहे थे. तभी ग्रामीणों ने साफ तौर पर भाजपा को वोट देने से मना कर दिया. ग्रामीणों के मुखर विरोध से भाजपाई तिलमिला गए और देख लेने की धमकी लेने लगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में हुई कहासुनी के वायरल वीडियो में कार्यकर्ता धमकी देते हुए साफ दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं की तरफ से एक-एक को चुन-चुन कर मारने की बात कही जा रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहासुनी का वीडियो बना लिया. इसके बाद धमकी भरे वीडियो को ट्वीट कर दिया. ग्रामीणों ने ट्वीट में चन्दौली पुलिस, जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश पुलिस, सपा प्रवक्ता समेत कई लोगों को टैग भी किया, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.