चंदौलीः भाजपा कार्यकर्ता की सैयदराजा थाना में पिटाई मामले में एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स थाना परिसर में ही मारपीट के आरोपी दारोगा को बावर्दी में धमकाते दिख रहा है. हालांकि इस बीच बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह और अन्य लोगों द्वारा उस युवक वहां से हटाया जाता है, लेकिन थाने में एक दारोगा के साथ हुआ यह वाकया बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहा है.
दरअसल मंगलवार की रात अपने सम्बन्धित की पैरवी करने गए बीजेपी नेता विशाल मद्धेशिया की दारोगा से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. जिसमें दारोगा समेत तीन सिपाहियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी के बाद भजपाइयों का जमावड़ा शुरू हो गया. जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत दर्जनों की संख्या में बीजेपी नेता का मौके पर जुट गए, और धरने पर बैठ गए. इस दौरान सीओ सदर अनिल राय और बीजेपी नेताओं के बीच कार्रवाई के बाबत बातचीत हुई. सीओ ने मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
इस बीच देर रात बीजेपी नेताओं ने आरोपी दारोगा जेपी यादव को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए. जब वहां जेपी यादव पहुंचे तो बीजेपी नेता इस घटना के बाबत सवाल जवाब कर रहे थे. अभी दारोगा अपने सफाई में कुछ कह पाता कि एक युवक उनके पास पहुंचा और उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पहले तो दारोगा के कंधे पर दो तीन बार ठोका फिर कहा 'हे यादव जी, यादव जी, तोहके फार देब' जिसके बाद वहां माहौल असहज हो गया. दारोगा को ठोकते और धमकी देते नजर आ रहा शख्स शैलेंद्र कुमार सिंह बताया जा रहा है. जो भाजपा आईटी सेल की जिम्मेदारी निभा चुका है.