उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली से जुड़े दो नताओं को मिला कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह, जश्न में डूबे कार्यकर्ता - मंत्रिमंडल में राजनाथ और महेंद्रनाथ पांडे के शामिल होने पर जश्न

केन्द्र से जुड़े मोदी सरकार में राजनाथ सिंह और डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. जिसको लेकर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

By

Published : May 31, 2019, 11:03 PM IST

चन्दौली:यूपी भाजपा अध्यक्ष व चन्दौली सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय और जिले के लाल राजनाथ सिंह को मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर जश्न मनाया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

जिले में राजनीति के लिहाज से ऐतिहासिक पल

  • चन्दौली जिले से जुड़े महेन्द्र नाथ पांडेय और राजनाथ सिंह को मोदी सरकार की कैबिनेट में जगह मिली है.
  • पिछली बार मोदी सरकार में डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय राज्यमंत्री के तौर पर मंत्रालय में काम कर चुके हैं.
  • इसके अलावा डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय यूपी बीजेपी अध्यक्ष हैं.
  • उनकी अगुआई में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बम्पर जीत दर्ज की.
  • वहीं केन्द्र की मोदी सरकार में एक बार फिर राजनाथ सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
  • चन्दौली राजनाथ सिंह का गृह जिला भी है.
  • ऐसे में उन्हें दोबारा मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.
  • राजनाथ सिंह और महेन्द्र नाथ पांडेय को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details