उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में अध्यक्ष पद को लेकर मची रार, भाजपा को जारी करनी पड़ गई नई सूची - पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह

यूपी के चंदौली में भाजपा ने पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों की एक नई सूची जारी की है. इस सूची में भाजपा ने शहाबगंज ब्लॉक के सेक्टर-एक (सुरक्षित) से आजाद राम का टिकट काटकर सुनील राम को टिकट दिया है. बता दें कि आजाद राम छत्रबली सिंह की पसंद के उम्मीदवार थे.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 13, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:33 PM IST

चंदौली: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन मंगलवार से होना है, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रार अभी से शुरू हो गई है. यही वजह है जब बीजेपी को नॉमिनेशन से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों की नई संशोधित सूची जारी करनी पड़ गई. इसकी वजह है पंचायत चुनाव की सबसे बड़ी कुर्सी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद. जिसपर पिछले एक दशक से छत्रबली सिंह काबिज हैं. हालांकि इस बार अध्यक्ष पद की सीट पिछडी जाति के लिए आरक्षित है, लेकिन छत्रबली सिंह अपने प्यादे को इस पर बिठा कर इसे अपने पास रखना चाहते है.

जिला पंचायत अध्यक्ष दंपत्ति का मोह नहीं हो रहा भंग
दरअसल, दो दफा जिले की सबसे बड़ी पंचायत की कुर्सी पर बैठने के बाद पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह और सरिता सिंह इस कुर्सी को आसानी से हाथ से जाने नहीं देना चाहते. यही वजह है कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद उन्होंने शहाबगंज ब्लॉक के सेक्टर-दो की सामान्य सीट पर पिछड़ा वर्ग से जुड़े अपने उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा को मैदान में उतार दिया है, और उन्हें जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं भाजपा ने यहां से संजय कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दीनानाथ शर्मा शहाबगंज ब्लाक के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं. बताया जाता है कि दीनानाथ कभी छत्रबली सिंह का वाहन चलाते थे और अब उनके कृपापात्र माने जाते हैं. छत्रबली सिंह का पूरा कुनबा भाजपा उम्मीदवार को छोड़कर दीनानाथ के समर्थन में मैदान में उतर चुका है.
प्रत्याशियों की नई सूची

इसे भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने जारी की जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की तीसरी सूची


प्यादे के सहारे कुर्सी हथियाने की तैयारी
छत्रबली सिंह को भाजपा पार्टी में आस्था रखते हुए पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में खड़े होने की बात कही गई थी, लेकिन वे अपने कंडिडेट को टिकट दिए जाने की मांग पर अडिग होने के साथ पूरी ताकत के साथ उसके चुनाव प्रचार में जुट गए. जिसके बाद पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शहाबगंज ब्लॉक के सेक्टर नंबर एक (सुरक्षित) से आजाद राम का टिकट काटकर सुनील राम को टिकट दे दिया गया. बता दें कि आजाद राम छत्रबली सिंह की पसंद के उम्मीदवार थे. जबकि दो नम्बर की सीट सरिता सिंह की सीट रही है.

प्रत्याशियों की नई सूची


बागी छत्रबली से मुकाबला हुआ रोचक
आमतौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर उसी का कब्जा रहता है, जिसकी प्रदेश में सरकार होती है. छत्रबली सिंह का इतिहास है कि वह सत्तारूढ़ दल के चहेते बनकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हो जाते हैं. पूर्व में भी वह बसपा, फिर सपा की सरकार में सत्ता के करीबी बनकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाया रहे, और फिलहाल वह भाजपा में है, लेकिन यहां उनकी राहें आसान नहीं है. उनके बागी तेवर से आगामी दिनों में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की जंग एक बार फिर रोचक होने की उम्मीद है.
Last Updated : Apr 13, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details