उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीनदयाल की धरती पर जेपी नड्डा का स्वागत हैः डॉ. महेंद्र पांडेय - सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों संग बैठक करेंगे. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने उनका चंदौली में स्वागत किया.

बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचे सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय.
बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचे सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय.

By

Published : Mar 1, 2021, 12:56 PM IST

चंदौली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम सोमवार को पड़ाव स्थित दीनदयाल स्मृति उपवन में प्रस्तवित है. उनके आगमन के मद्देनजर तमाम नेताओं और मंत्रियों का आगमन शुरू हो गया है. पूर्व कृषि मंत्री व यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय समृति उपवन पहुंच चुके हैं. इस दौरान महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत करता हूं.

बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचे सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पहुंचे महेंद्र पाण्डेय
महेंद्र पांडेय ने कहा कि यह संगठन का कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आ रहे हैं. उनके इस कार्यक्रम के मद्देनजर हमलोग यहां उनके स्वागत के लिए पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें-JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, कुल्हड़ चाय की ली चुस्की

आईटी सेल और मंडल पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक
एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन घंटे तक रहेंगे. जहां संग्रहालय में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. इसके बाद मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों के साथ बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details