चंदौली: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से रक्तदान सत्याग्रह शिविर का आयोजन किया गया. जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता ने पहुंचकर रक्तदान दिया. इस शिविर का नामकरण बंगाल में हुए 300 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल मृतक धर्मवीर शाह के नाम पर रखा गया.
दअरसल, बीजेपी युवा मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सभी जिलों में सत्याग्रह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बीजेपी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने किया. उन्होंने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की धरती ममता बनर्जी सरकार के अत्याचारी और तानाशाही शासन के अधीन है. पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता हर दिन लड़ रहे हैं.
नेता की जयंती पर भाजयुमो का रक्तदान सत्याग्रह, CM ममता को बताया तानाशाह - चंदौली में रक्तदान सत्याग्रह शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश के चंदौली में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा ने रक्तदान सत्याग्रह शिविर का आयोजन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा यह शिविर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(बंगाल) के अत्याचारी और तानाशाही रवैये के खिलाफ आयोजित किया गया है.
पश्चिम बंगाल की धरती को अपने खून से सींचते हुए वह अपने जीवन का बलिदान तक दे रहे हैं. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में भाजपा के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई. यह रक्त दान शिविर बीजेपी कार्यकर्ता धर्मवीर शाह की स्मृति में और ममता बनर्जी के अत्याचारी, तानाशाही शासन के विरोध में आयोजित किया गया.
ब्लड बैंक में हुआ रक्तदान
जिला अस्पताल के सीएमएस भूपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि शिविर में मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. इस ब्लड का उपयोग एक्सीडेंट में घायलों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा.
सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम प्रस्तावित
गौरतलब है कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस मनाने के साथ ही 4 दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी क्रम में 23 को सभी मंडल पर माल्यार्पण कार्यक्रम. इसके अलावा अन्य तीन दिनों में से एक दिन रक्तदान शिविर का आयोजन था.