चंदौली :उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. बुधवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह मुगलसराय पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने यूपी में बन रहे महागठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2019 में भी एक गठबंधन बना था जिसमें बसपा, सपा और लोकदल सभी लोग मिलकर चुनाव लड़े. उन्होंने पूरा प्रयास किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोक दें लेकिन जनता ने बीजेपी को जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने विरोधियों की हवा निकाल दी. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.
इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन में कुछ लोग ऐसे भी है जो सत्ता में रहकर मलाई भी खाते है और गुर्राते भी हैं. जो लोग सत्ता में साथ रहे वे आखिरी समय में आंखें दिखा रहे हैं.
आगामी चुनाव में जनता ऐसे लोगों को भी सबब सिखाएगी. इस बार प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी आशीर्वाद देगी.