उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले बीजेपी विधायक- जेल में बंद शहजादों ने कोई हरकत की, तो गाड़ी कब पलट जाएगी पता नहीं चलेगा - यूपी पॉलिटिक्स

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने सपा पर साधा निशाना. बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने गाजीपुर में जनसभा को किया संबोधित.

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने सपा पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने सपा पर साधा निशाना

By

Published : Nov 22, 2021, 10:10 PM IST

गाजीपुर :चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुशील सिंह सोमवार को गाजीपुर पहुंचे. गाजीपुर में उन्होंने मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भांवरकुल ब्लॉक में एक शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में संबोधन के समय उन्होंने बीजेपी व यूपी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने सपा को आड़े हाथों लिया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कुछ बड़े नेता जो विपक्ष के हैं, वह कहते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क उन्होंने बनवाई है. बड़ा दुख होता है कि वह क्या बोल रहे हैं, उन्हें पता ही नहीं कि क्या बोलना चाहिए.

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने सपा पर साधा निशाना

बता दें कि लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 2022 के चुनाव की राजनीति का केंन्द्र बिंदु बन गया है. जिसका नजारा पिछले दिनों देखने को मिला, जब खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर आजमगढ़ तक की यात्रा करना चाहते थे. लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी, तब 17 नवंबर को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ तक की यात्रा की. सपा सुप्रीमों पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को अपनी सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में सभा में संबोधन के समय सपा को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में विकास का परिवर्तन हो रहा है. लेकिन विपक्ष को यह दिखाई नहीं दे रहा है. विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आज किसी भी व्यापारी को यूपी में गुंडा परेशान नहीं कर सकता है. अगर कोई परेशान करता है, तो उसकी जगह जेल है या ऊपर है. प्रदेश में गुंडाराज के लिए नीचे कोई जगह नहीं है. कुछ शहदादे, जो यूपी की जेल में बंद हैं. अगर उन्होंने जेल से कुछ हरकत करने की कोशिश की, तो गाड़ी कब पलट जाएगी पता नहीं चलेगा.

इसे पढ़ें- पीएम मोदी, शाह और नड्डा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका स्वीकारी, जाने क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details