चंदौली: विधायक साधना सिंह का धमकी देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को धमकी देते हुए वह कह रही हैं कि अपने जीते जी ये दुकानें तोड़ने नहीं देंगे. जरूरत पड़ने पर सरकार से भी लड़ाई लड़ूंगी. विधायक के इस तेवर के सामने अधिकारी भी नतमस्तक नजर आए.
बीजेपी विधायक का धमकी भरा वीडियो वायरल. - मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- वीडियो में साधना सिंह पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को चेतावनी देती नजर आ रही हैं.
- साधना सिंह पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा दुकानों को दिए गए नोटिस से नाराज दिख रही हैं.
- उन्होंने कहा कि अपने जीते जी दुकानें तोड़ने नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर सरकार से भी लड़ाई लड़ूंगी.
- विधायक के इस तेवर के सामने पीडब्ल्यूडी अधिकारी भी नतमस्तक नजर आए.
- पीडब्ल्यूडी अधिकारी नोटिस के पुनः परीक्षण किए जाने की बात कह रहे हैं.
वायरल वीडियो में विधायक कह रही हैं कि अपने जीते जी वह अतिक्रमण नहीं हटने देंगी और न ही दुकानें तोड़ने देंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह सरकार से भी लड़ाई लड़ेंगी. बहरहाल, विधायक के तेवर के सामने अधिकारी नतमस्तक दिखे.
व्यापारियों को दिया गया था नोटिस
दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय नगर के व्यापारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से जीटी रोड से अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर व्यापारियों को नोटिस थमा दी गई. कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर दुकानें खाली कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
विधायक साधना सिंह ने व्यापारियों संग की बैठक
मामले की जानकारी मिलते ही मुगलसराय विधायक साधना सिंह भी लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंचीं और व्यापारियों के साथ बैठक की. इसके बाद विधायक ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और ईओ नगरपालिका को भी मौके पर बुला लिया. विधायक साधना सिंह ने कहा कि लीज की अवधि खत्म हो गई हो तो उसे बढ़ा लें. पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम और कमिश्नर से इस मामले पर चर्चा करके हल निकालें.
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को बुलाया था. हमको अभी जानकारी मिली कि व्यापारियों को नोटिस दिया गया था. हमने उनसे कहा है कि अगर लीज की अवधि खत्म हो गई हो तो उसे बढ़ा दीजिए और जो सरकार, राजस्व का टैक्स है उसे व्यापारी देंगे.अगर लीज नहीं समाप्त हुई है तो बिना मतलब छेड़छाड़ ना करें.
-साधना सिंह, बीजेपी विधायक