चंदौली:वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है, जिस कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो गया है. लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. इन्हीं सब को ध्यना में रखते हुए भाजपा विधायक साधना सिंह ने गुरुवार को जिले में गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की.
राशन सामग्री वितरित करतीं भाजपा विधायक साधना सिंह. मेरी विधानसभा में कोई भूखा न रहे, यही मेरा संकल्प
मुगलसराय विधानसभा सीट से भाजपा विधायक साधना सिंह ने गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. वह जरूरतमंदों तक राशन सामग्री का वितरण करा रही हैं. विधायक साधना सिंह ने कहा कि 10 हजार गरीब परिवारों तक राशन सामग्री वितरित करने का मेरा प्रारम्भिक लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि मेरी विधानसभा में कोई भूखा न रहे. गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र में 675 खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए.
राशन सामग्री वितरित करतीं भाजपा विधायक साधना सिंह. राशन सामग्री का पैकेट मिलने पर खिले चेहरे
राशन सामग्री पात्रों और जरूरतमन्दों तक पहुंचे इसके लिए विधायक साधना सिंह ने ऐसे लोगों को पहले से ही चिन्हित करवा लिया है. विधानसभा के अलग-अलग गांवों में वह खुद पहुंचकर जरूरतमन्दों को राहत सामग्री वितरित कर रही हैं. वहीं लॉकडाउन की मार झेल रहे लोग राशन सामग्री का पैकेट पाकर सुकून में दिख रहे हैं.
राशन पैकेट से मिलेगी मदद
राहत सामग्री पाने वाली राशिदा ने बताया कि वह की पंजाब की रहने वाली हैं. यहां मोजे बेचकर जीविकोपार्जन करती हैं, लेकिन लॉकडाउन में यहां फंस गई हैं. लॉकडाउन के बाद भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई थी, लेकिन अब राशन पैकेट से उन्हें मदद मिल रही है.
राशन सामग्री लेने के लिए बैठे लोग. जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने में जुटी संस्थाएं
बता दें कि लॉकडाउन को 15 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है. ऐसे में सरकारी अमले के साथ-साथ तमाम सामाजिक संस्थाए निराश्रित और गरीब तबके के लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने में जुटी हुई हैं.