चंदौली: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भले ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह का आयोजन कर जनता की सेवा कर रहे हो, लेकिन जिले में बीजेपी के विधायक दलितों को बेघर करने में जुटे हैं और उनके प्रतिनिधि डंडा मार रहे हैं. विधायक की मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि का लोगों को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ितों का आरोप है की विधायक के गुर्गों ने उनकी झोपड़ी तोड़ दी. यही नहीं महिलाओं और बच्चों संग मारपीट का भी आरोप लगाया. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
दलितों की पिटाई पर बीजेपी विधायक की सफाई, कहा- मेरी छवि खराब की जा रही - बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद
यूपी के चंदौली जिले में बीजेपी विधायक पर दलितों से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीजेपी के प्रतिनिधि दलितों को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. इस पर बीजेपी विधायक ने अपनी सफाई दी है.
बीजेपी विधायक प्रतिनिधि ने दलितों को पीटा
वायरल वीडियो का मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
-हेमंत कुटियाल, एसपी
Last Updated : Sep 17, 2020, 7:33 PM IST