चंदौली: जिले में भाजपा नेता के सुरक्षाकर्मियों द्वारा व्यापायरियों संग मारपीट करने के मामले में भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में अपना बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि "मेरी साफ छवि को धूमिल करने के लिए विपक्ष साजिश कर रही है."
व्यापारियों से मारपीट के मामले को भाजपा नेता ने बताया विपक्ष की साजिश
चंदौली में बीजेपी नेता के सुरक्षाकर्मियों द्वारा व्यापारी से मारपीट के मामले पर सूर्यमुनि तिवारी का बयान सामने आया है. सूर्यमुनि तिवारी ने मामले को आधार हीन बताते हुए इसे विपक्ष का साजिश करार दिया है.
भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने बताया कि "बीते 11 मार्च को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में दर्शन-पूजन के दौरान कुछ लोग उनके अंगरक्षकों से भीड़ गए और बत्तमीजी करने लगे. इस दौरान उन्होंने बीच-बचाव करते हुए सभी को शांत कराया. मैं ज्यादातर व्यापारियों के साथ रहता हूं, इसलिए व्यापारियों के सुख-दुख का ख्याल है."
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "कुछ लोगों को मेरी लोकप्रियता रास नहीं आ रही है. विपक्षियों ने साजिश के तहत इस मामले को दूसरा रंग देने का प्रयास किया है, ताकि मेरी साफ छवि धूमिल हो जाए. जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. वहीं व्यापारी के साथ हुई मारपीट से नाराज व्यापारी संगठनों ने बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. व्यापारियों ने बीजेपी नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना की निंदा की है. मामले में व्यापारी संघ अध्यक्ष ने कहा कि "जब तक नेता जी के खिलाफ कार्रवाईनही होगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा."