उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने से मना करने पर बीजेपी नेता के बेटे का तांडव, CCTV में कैद हुई घटना - up crime

चन्दौली जिले के सवैया पट्टी निवासी रिंकू सिंह हाईवे पर महादेव फैमिली ढाबा एवं होटल चलाते हैं. उनका आरोप है कि बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह का पुत्र आधा दर्जन युवकों के साथ उनके होटल पहुंचा, और तोड़फोड़ शुरू कर दी. कर्मचारियों के विरोध पर उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया. सीओ सदर रामवीर सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है.

बीजेपी नेता के बेटे का तांडव
बीजेपी नेता के बेटे का तांडव

By

Published : Jun 22, 2021, 10:58 PM IST

चन्दौली:योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहे. इस दौरान पुलिस और भी लाचार दिखाई देती है. जब मामला सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों का हो तो क्या ही कहने. ताजा मामला चन्दौली के सैयदराजा से सामने आया है. जहां बीती देर बीजेपी नेता के पुत्र समेत आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने एक ढाबे पर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान लाठी डंडे से लैस युवकों ने न सिर्फ स्टाफ संग मारपीट की बल्कि जमकर उत्पात मचाया और असलहा दिखाते हुए धमकी देकर निकल गए. लेकिन घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


शराब पीने से मना करना पड़ा भारी

दरअसल सवैया पट्टी निवासी रिंकू सिंह हाईवे पर महादेव फैमिली ढाबा एवं होटल चलाते हैं. उनका आरोप है कि बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह का पुत्र अपने आधा दर्जन साथियों का गैंग बनाकर ढाबों और होटलों में खाना खाते और शराब पीते हैं, और मना करने पर मारपीट करते हैं. कुछ दिन पहले होटल पर आए तो रिंकू ने उन्हें खाना खिलाने से मना कर दिया. युवकों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने देख लेने की धमकी देते हुए चले गए.

जमकर मचाया तांडव

होटल स्टाफ जीतू कुमार में बताया कि सोमवार की देर रात बीजेपी नेता का पुत्र आधा दर्जन युवकों के साथ होटल पर पहुंचा. ढाबा संचालक रिंकू सिंह वहां मौजूद नहीं थे. इसके बाद युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. कर्मचारियों के विरोध पर उन्हें भी मारना पीटना शुरू किया तो वे जान बचाकर भागे.

असलहा लहराते हुए निकल गए आरोपी

मनबढ़ युवकों का तांडव यहीं नहीं रुका. कुर्सी टेबल मेज के अलावा बाहर खड़ी कार को भी तोड़ दिया. जाते-जाते उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उसे भी तोड़ डाला. जिसके बाद असलहा लहराते हुए मौके से चले गए.

पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी

वहीं, इस बाबत सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details