चंदौली: आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) मंडल व बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए बैठकों में जोश भरने में जुटी है. वहीं, चुनाव जीतने के मूल मंत्र भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सदस्य और यूपी विधानसभा चुनाव की सह प्रभारी सरोज पांडे (Saroj Pandey) जनपद के दीनदयाल उपाध्याय नगर (Deendayal Upadhyay Nagar) विधानसभा के मंडल प्रवास बैठक को संबोधित करने दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विधानसभा चुनाव को लेकर जी-जान से जुटने की अपील की.
इस दौरान सपा के परिवर्तन यात्रा में जुट रही जनता की भीड़ और समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि हम लोग अति आत्मविश्वास में कभी नहीं रहे हैं. खैर, चुनाव लड़ाई है. हम चुनाव लड़ते हैं और हमेशा से उसकी तैयारी करते हैं. जहां तक किसी से डरने की बात है तो मुझे नहीं लगता की हम कहीं डरे हैं.
इसे भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर लग सकती है मुहर!