उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली पहुंचे कौशलेंद्र सिंह, कहा- CAA और NRC पर भ्रम फैलाकर राजनीतिक जमीन तलाश रहा विपक्ष - सीएए और एनआरसी पर प्रदर्शन

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह रविवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए पर भ्रम फैलाकर विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही हैं.

etv bharat
मीडिया से बात करते कौशलेंद्र सिंह.

By

Published : Dec 29, 2019, 6:55 PM IST

चंदौली:सीएए और एनआरसी पर देश भर में हिंसात्मक विरोध के बाद अब भाजपा सभी जिलों में अपने नेताओं को भेज रही है. भाजपा एनआरसी और सीएए पर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करेगी. इसी क्रम में वाराणसी के पूर्व मेयर और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह चंदौली पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया.

मीडिया से बात करते कौशलेंद्र सिंह.
  • चंदौली पहुंचे कौशलेंद्र सिंह मीडिया से मुखातिब हुए.
  • उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि इस हिंसा के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा जिम्मेदार हैं.
  • विपक्षी पार्टियां भ्रम फैलाकर अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करना चाहती हैं.
  • बीजेपी एक जनवरी से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ विरोधियों की पोल खोलेगी.
  • एनआरसी और सीएए पर बनी भ्रातियों को दूर करने के लिए प्रदेश भर में 6 रैलियों का आयोजन होगा.
  • जिला स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरण कार्यक्रम के तहत गांव-गांव कैम्पेनिंग की जाएगी.
  • इसपर लोगों से चर्चा कर भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: CM योगी ने गरीब-असहाय लोगों को वितरित किया कंबल

सीएए और एनआरसी का विरोध सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि मोदी सरकार इस कानून को लेकर आ रही है. अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए इसका विरोध हो रहा है.
-कौशलेंद्र सिंह, सदस्य, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details