उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में भाजपा का जन जागरण अभियान, कहा- कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं - कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने के लिए बीजेपी जन जागरण अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और लोगों से कहा कि देश के किसी भी नागरिक को इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है.

etv bharat
भाजपा ने चलाया जन जागरण अभियान.

By

Published : Jan 11, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:53 PM IST

चंदौली: नागरिकता संशोधन कानून की नोटिफिकेशन केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी कर दी है, जिसके बाद से यह एक्ट देश भर में प्रभावी हो गया है. दरअसल पिछले दिनों इस एक्ट को लेकर देश भर में बवाल देखने को मिला था, जिसके बाद बीजेपी ने इसके प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया गया है.

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चन्दौली जिले में पहुंचे. इस दौरान महेंद्र पांडेय ने कहा कि इस कानून से किसी को नुकसान नहीं है. साथ ही कहा कि इस कानून की वकालत कई बार खुद पंडित नेहरू और महात्मा गांधी ने की थी.

चंदौली पहुंचे डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

इस कानून से डरने की कोई जरूरत नहीं
ललितपुर:
शनिवार को जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत कई संगठन शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष अपने वोट बैंक के लिए CAA को लेकर अल्पसंख्यको में अफवाह फैला रही है. जबकि इस कानून में शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रवधान है. इस कानून से देश के किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है.

ललितपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा.

कानून को लेकर भ्रम फैला रहा है विपक्ष
सीतापुर:
CAA के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिले में जनजागरण यात्रा का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने किया. यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने कहा मोदी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को सही मायने में पूरा किया है. विपक्षी दलों के लोग इस कानून को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, इसीलिए हम जनता को इस कानून की उपयोगिता बनाने के लिए सड़कों पर निकले हैं.

CAA के समर्थन में भाजपा का जागरूकता अभियान.

कानून का विरोध करने वाले हैं पाकिस्तान के एजेंट
हरदोई:
CAA के समर्थन में लोक जागरण मंच के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा निकाली. इस दौरान भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की विचारधारा पकिस्तान समर्थक है. वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध करने वाले पाकिस्तान के एजेंट हैं.

हरदोई में निकाली पैदल यात्रा.

CAA के समर्थन में जन जागरूकता रैली का आयोजन
बहराइच:
जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने CAA के समर्थन में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली का आयोजन लोक जागरण मंच के बैनर तले हुआ. इस दौरान पूर्व मंत्री और नगर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए बना है.

बहराइच में जन जागरूकता रैली का आयोजन.
Last Updated : Jan 11, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details