चंदौली: जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी सुशील सिंह ताल ठोंक रहे है. उन्होंने दो सेट में नामांकन किया और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में जाने की बात कही. शपथ पत्र के अनुसार सुशील सिंह करोड़पति हैं. जबकि, उनकी पत्नी किरन के पास अकूत संपत्ति है. सुशील के पास लाखों रुपये की नकदी, करोड़ों के शेयर, प्लाॅट, स्काॅर्पियो, फार्च्यूनर आदि लग्जरी वाहन हैं.
भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने सैयदराजा विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरा है. एआरओ के समक्ष प्रस्तुत शपथपत्र में उन्होंने बताया कि उनके पास 8.30 लाख रुपये नकदी है. वहीं, बैंकों में 5.24 लाख जमा हैं. इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के नौ लाख के शेयर भी हैं. पांच लाख रुपये का इंश्योरेंस है. उनके पास 55.26 लाख रुपये की लग्जरी स्काॅर्पियो व फार्च्यूनर है. 4.50 लाख के गहने, एक लाख की घड़ी और 1.50 लाख का मोबाइल है. एक एलबीबीएस गन व पिस्टल भी उनके पास है.
सुशील सिंह और उनके परिवार के पास 23.27 लाख की प्रापर्टी गाजियाबाद में है और अन्य पर निवेश किया है. सुशील के पास लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन व अन्य संपत्ति है. उनकी पत्नी किरन सिंह के पास भी करोड़ों की संपत्ति है. 1.88 लाख रुपये नकदी है. वहीं, 4.99 लाख रुपये बैंकों व अन्य समितियों में जमा हैं.
भाजपा प्रत्याशी के पास अकूत संपत्ति, असलहा और लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: चंदौली की सैयदराजा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने नामांकन भरा है. शपथपत्र में उन्होंने करोड़ों की संपत्ति दर्शाई है. सुशील के पास लाखों रुपये की नकदी, करोड़ों के शेयर, प्लाॅट, स्काॅर्पियो, फार्च्यूनर आदि लग्जरी वाहन हैं. उनके पास लाईसेंसी असलहा भी हैं.
सुशील सिंह के पास 2.20 करोड़ रुपये के शेयर व कंपनियों के बांड हैं. 7.13 लाख रुपये की बीमा पालिसी व बांड हैं. उनके पास 71 लाख रुपये की दो लग्जरी फार्च्यूनर गाड़ियां हैं. 15 हजार की लाइसेंसी बंदूक व 50 हजार की लाइसेंसी राइफल है. वहीं, वाराणसी के कपसेटी व अन्य स्थानों पर लगभग 30 लाख की जमीन है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर 1.34 करोड़ की जमीन व प्लाट है. भाजपा ने सुशील पर भरोसा जताते हुए दोबारा प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने मैदान में सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप