उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैजिक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत - चंदौली में सड़क हादसा

चंदौली में मंगलवार को अलीनगर में हुए एक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया जहां से दोनों घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Mar 23, 2021, 7:17 PM IST

चंदौली: जिले में के अलीनगर थाना क्षेत्र में अंतरगत आलू मिल के पास दो मोटर साइकिल से तीन युवक राकेश, आदित्य और शैलेंद्र कहीं जा रहें थे. ओवरटेकिंग के दौरान दोनों बाइक आपस मे टकरा गए और बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए. इसी दौरान तेज रफ्तार मैजिक ने तीनों को रौंद दिया.

इस हादसे में आदित्य की मौत हो गई. वहीं राकेश और शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने मैजिक को अपने कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर राकेश और शैलेन्द्र को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक परशरामपुर का रहने वाला है. परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details