मैजिक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत - चंदौली में सड़क हादसा
चंदौली में मंगलवार को अलीनगर में हुए एक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया जहां से दोनों घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया.
चंदौली: जिले में के अलीनगर थाना क्षेत्र में अंतरगत आलू मिल के पास दो मोटर साइकिल से तीन युवक राकेश, आदित्य और शैलेंद्र कहीं जा रहें थे. ओवरटेकिंग के दौरान दोनों बाइक आपस मे टकरा गए और बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए. इसी दौरान तेज रफ्तार मैजिक ने तीनों को रौंद दिया.
इस हादसे में आदित्य की मौत हो गई. वहीं राकेश और शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने मैजिक को अपने कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर राकेश और शैलेन्द्र को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक परशरामपुर का रहने वाला है. परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है.