उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में पलटी बाइक, शोरूम मैनेजर की मौत - धानापुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में घर लौटते समय बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार युवक नहर में गिर गया. सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हो गई.

Road accident in chandauli
चंदौली में सड़क हादसा.

By

Published : Apr 5, 2021, 10:59 PM IST

चंदौली :जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बाइक नहर में पलट गई. इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक एक शोरूम में मैनेजर का काम करता था. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई.

यह है पूरा मामला
धानापुर थाना के नौली गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के कपड़े की प्रसिद्ध शोरूम पर मैनेजर का काम करता था. रविवार देर रात वह काम खत्म करने के बाद बाइक से घर जा रहा था. रात 11 बजे वह अवाजापुर स्थित नहर पुलिया के समीप पहुंचा था, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और नहर में पलट गई.

पढ़ें:बीच सड़क पर वर्दीधारी ने कर दी युवती की पिटाई, जानें क्यों


सिर में चोट लगने की वजह से ज्ञान प्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकला. उसे तुरंत धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details