चंदौली: जिले में कंदवा थानाक्षेत्र के असना और ओयरचक गांव के बीच बिजुलिया बाबा के पास गोली मारकर हुई हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया. युवक को गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दामाद ही था. पुलिस ने आरोपी को तलासपुर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
21 अक्टूबर को असना और ओयरचक गांव के मध्य स्थित बिजुलिया बाबा के पास एक अधेड़ का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान बिहार के करगहर निवासी मुन्ना सिंह के रूप में थी. पुलिस के अनुसार ककरैत स्थित पेट्रोल पंप और शराब की दुकान के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक युवक मुन्ना सिंह को बाइक पर बैठाकर लेकर जाते हुए नजर आया. जब पुलिस ने पता लगाया तो वह मुन्ना सिंह का दामाद निकला.
इसे भी पढे़-बेटी का आरोप, पुलिस की पिटाई से हुई पिता की मौत, शव का भी पता नहीं
सीओ सदर रामवीर सिंह बताया कि जब मृतक के दामाद रोहतास बिहार निवासी विपिन सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व एक खोखा और बाइक व हेलमेट भी बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जब भी वह अपनी पत्नी संग सख्ती बरतता तो मुन्ना सिंह उसके घर आकर उसे परेशान करता था. इससे परेशान होकर उसने ससुर को रास्ते से हटाने का फैसला किया. आरोपी ने बिजुलिया बाबा के पास ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बाइक और सारा सामान वह अपने मौसा के घर रखकर वापस अपने ससुराल गया.
सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि मृतक के हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान घरेलू विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने का तथ्य सामने आया है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-मेरठ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, आंख भी फोड़ी