उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: बिहार पुलिस का तांडव, यूपी में प्रवेश कर रहे ड्राइवरों की पिटाई - यूपी बिहार बॉर्डर पर बिहार पुलिस के तांडव

यूपी-बिहार बॉर्डर पर बिहार पुलिस के तांडव का वीडियो सामने आया है. मामला बिहार के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है. जहां ट्रकों को रोककर पुलिस ट्रक चालकों की पिटाई करते दिख रही है. पिटाई से नाराज ट्रक चालक उग्र होकर सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया.

etv bharat
बिहार पुलिस का तांडव.

By

Published : Jan 12, 2020, 4:51 PM IST

चंदौली:यूपी बिहार बॉर्डर पर 28 दिसंबर को बार्डर पर बना पुल टूट गया था, जिसके बाद बिहार से यूपी में परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था. रविवार को तड़के डायवर्जन मार्ग के बनने से बिहार बार्डर पर खड़ी ट्रक एकाएक गुजरने लगी, जबकि यह मार्ग यूपी की गाड़ियों को बिहार की तरफ जाने के लिए खोला गया था.

बिहार पुलिस का तांडव.

सूचना पर पहुंची बिहार पुलिस ने ट्रकों को रोकने के लिए ट्रक चालकों को इशारा किया, जिस पर ट्रक चालक हंगामा करने लगे. इसी दौरान बिहार पुलिस के जवानों ने ट्रक चालकों की पिटाई शुरू कर दी. यही नहीं बिहार पुलिस ने कई ट्रकों के शीशे और और हेड लाईट भी तोड़ दिए, जिसको लेकर ट्रक चालकों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें;-वाराणसी: प्रधान डाकघर में 6 करोड़ से ज्यादा का घोटाला, ईओडब्ल्यू करेगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details