चंदौली:जिले के डीडीयू स्टेशन के नजदीक उस वक्त एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब स्टेशन के पोल संख्या 673/21 के पास सोमवार सुबह रेलवे की पटरी चटक गई, लेकिन ट्रैकमैन की तत्परता से समय रहते मामले का पता चल गया. इसकी जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई, जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने आनन-फानन में पटरी की मरम्मत करवाई. वहीं इसके बाद जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.
चंदौली: डीडीयू जंक्शन के पास टूटी पटरी, बड़ा हादसा टला - UP news
यूपी के चंदौली जिले स्थित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के पास बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. दरअसल ट्रैकमैन की तत्परता से जल्द ही पटरी के चटकने की जानकारी मिल गई, जिसके बाद पहुंची टेक्निकल टीम ने आनन-फानन में पटरी की मरम्मत कर दी.
कोरोना के चलते कम आवागमन से टला हादसा
दरअसल अप मेन लाइन के साउथ ट्रैक के पास पोल संख्या 673/21 के पास सुबह करीब 3:45 बजे पटरी चटकने की सूचना मिली, जिस पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पीडब्ल्यूआई विभाग व आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और पटरी मरम्मत का कार्य शुरू किया. इस दौरान करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को सही किया गया. गौरतलब है कि कोरोना के चलते ट्रेनों की संख्या कम है, जिसकी वजह से उस समय किसी ट्रेन का आवागमन नहीं था. नहीं तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था.
कराई गई मरम्मत
आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों जीटीआर ब्रिज के समीप पटरी टूटने की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खुलते ही आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. सोमवार की तड़के सुबह ही मानसनगर के समीप पटरी टूट गई थी, जिसे मरम्मत करवाकर सही कराया गया.