उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माटीगांव की खोदाई में पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार

चन्दौली में बीएचयू पुरातत्व विभाग की टीम को माटीगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में खोदाई के दौरान मंदिर के पीछे भाग में लगभग 10 मीटर लम्बे ईंट की दीवार मिली है. इससे टीम में काफी उत्साह है.

मिली प्राचीन दीवार
मिली प्राचीन दीवार

By

Published : Mar 21, 2021, 5:58 PM IST

चंदौलीःजिले में बीएचयू पुरातत्व विभाग की टीम खोदाई कर रही है. टीम जैसे-जैसे माटीगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में खोदाई आगे बढ़ा रही है, टीम को नये अवशेष मिलते जा रहे हैं. रविवार को खोदाई के दौरान टीम को मंदिर के पीछे के भाग में लगभग 10 मीटर लंबी ईंट की दीवार मिली है. इससे टीम में उत्साह है.

मिली प्राचीन दीवार

पांच सतह ईंटें
जानकारी के अनुसार रविवार को उत्खनन में मुख्य रूप से मंदिर के पीछे भाग में लगभग 10 मीटर लम्बे ईंट की दीवार मिली. इसमें पांच सतह ईंटों की प्राप्त हुई है. इन ईंटों को चूने एवं सुरखी से निर्मित गारे से जोड़ा गया है. इसके साथ ही पूर्व में मिले वृत्ताकार शिवालय के आधार की प्राप्ति हुई है. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर इन संरचनाओं को गुप्त कालीन माना जा सकता है. उत्खनन में कुछ कुषाणकालीन ईंटों की भी प्राप्ति हुई है, जिनका परिमाप 36×21×6 सेमी है. कुषाणकालीन अन्य साक्ष्यों को उत्खनन में ढूंढने के प्रयास किया जा रहा है.

दिया गया प्रशिक्षण
इस दौरान प्रा.भा.ई. संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों को उत्खनन से संबंधित विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया. विभाग के फोटोग्राफर बरुन सिन्हा एवं ड्राफ्टमैन शिवशंकर प्रजापति ने छात्रों को उत्खनन से संबंधित विभिन्न बारिकियों का प्रशिक्षण दिया.

इसे भी पढ़ेंः रंगभरी एकादशी से काशी में शुरू हुई होली, गवना कराने आएंगे भोले बाबा

उत्खनन के निदेशक डॉ. विनय कुमार के साथ-साथ शोधार्थी अभिषेक कुमार सिंह, राहुल त्यागी और परमदीप पटेल उत्खनन कार्य का निष्पादन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details