उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार चुनाव संपन्न, न्यायालय भवन निर्माण होगी प्राथमिकता - chandauli letest news

चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का चुनाव को पांच सदस्यीय टीम की देखरेख में सदर कचहरी स्थित बार सभागार में संपन्न कराया गया. इस दौरान माल्यार्पण कर बार की गरिमा बनाए रखने एवं संविधान के अनुरूप कार्य करने की नसीहत दी गई.

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार चुनाव हुआ सम्पन्न
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार चुनाव हुआ सम्पन्न

By

Published : Jan 20, 2021, 11:28 AM IST

चंदौली : जिले में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सदर कचहरी स्थित बार सभागार में संपन्न हुई. पांच सदस्यीय टीम में शामिल चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, रमाकांत सिंह और शहाबुद्दीन एडवोकेट की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद पाठक और महामंत्री जन्मेजय सिंह निर्वाचित हुए. इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया.

ये हैं नवनिर्वाचित पदाधिकारी

इस क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव आनन्द सिंह, संयुक्त सचिव रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, पुस्तकालय मंत्री सूर्य प्रताप सिंह को बनाया गया. इसके अलावा पंचानन पांडेय, जय प्रकाश सिंह, शहाबुद्दीन, रमाकांत सिंह, सदानन्द सिंह, विद्याचरण सिंह, आनन्द सिंह, सुल्तान अहमद, ओम प्रकाश सिंह, शमसुद्दीन, श्यामसुंदर, राजबहादुर सिंह को सदस्य कार्यकारिणी के रूप में घोषणा की गई.

न्यायालय भवन निर्माण की लड़ाई को देंगे अंतिम रूप

बता दें इस दौरान चुनाव अधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. साथ ही माल्यार्पण कर बार की गरिमा बनाए रखने एवं संविधान के अनुरूप कार्य करने की नसीहत दी गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि एसोसिएशन की गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जाएगा. साथ ही जनपद में न्यायालय भवन निर्माण की वर्षों से चल रही लड़ाई को अंतिम रूप दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details