उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन बैंक लॉकर लूटकांड के दो आरोपियों की जमानत खारिज, जानिए क्या दी गयी दलील - चंदौली के इंडियन बैंक

इंडियन बैंक में 40 लॉकरों को गैस कटर से काटकर करोड़ों के गहने और कीमती जेवरात लूट के मामले में दो आरोपियों की जमानत मंगलवार को जिला और सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी. 30 जनवरी की रात बैंक के 40 लॉकर को गैस कटर से काटकर करोड़ों रुपये के गहने और कीमती जेवरातों की डकैती की गई थी.

etv bharat
इंडियन बैंक लॉकर लूटकांड के दो आरोपियों की जमानत खारिज

By

Published : Apr 26, 2022, 3:27 PM IST

चंदौली:जिले के इंडियन बैंक में 40 लॉकरों को गैस कटर से काटकर करोड़ों के गहने और कीमती जेवरात लूट के मामले में दो आरोपियों की जमानत मंगलवार को जिला और सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी. गिरफ्तार किए गए आपरोपियों में सोनू खान उर्फ अशफाक खान और पवन शाहा पुत्र शंभू शाहा ने जमानत याचिका दाखिल की थी.

चंदौली जिले के इंडियन बैंक (Indian Bank of Chandauli District) में 30 जनवरी की रात बैंक के 40 लॉकर को गैस कटर से काटकर करोड़ों के गहने और कीमती जेवरातों की डकैती की गई थी. इस मामले में चंदौली कोतवाली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कई लुटेरों के लूट के माल और गहनों के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में चंदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पवन शाहा और उनके साथ अभियुक्त के रूप में सोनू खान उर्फ अशफाक खान को लूट के गहने और कीमती सामानों के साथ-साथ नकदी के साथ गिरफ्तार किया था.

इस मामले में दाखिल की गई जमानत याचिका पर सुनवाई हुई तो इस मामले में जनपद और सत्र न्यायाधीश पीड़ित पक्ष और सरकारी वकीलों की दलील सुनने के बाद मामले की गंभीरता, साक्ष्यों, परिस्थितियों तथा अपराध की प्रकृति की गंभीरता को देखते हुए इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

इसे भी पढे़ंःसहारनपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, Email देख प्रशासन के उड़े होश

बिहार के मोहनिया की बड़ी बाजार से सोनू खान उर्फ अशफाक खान की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा था कि पुलिस ने जो भी नकदी और गहने उसके यहां से बरामद किए हैं. वह सब उनके घर परिवार के हैं. वह रियाद में काम करता है. वहीं से 6 जनवरी को लौटा है. उसके पिता राज्य सुन्नी वफ्फ बोर्ड के सचिव है. सारे रुपये उनको मिले दान और चंदा के रूप में घर में रखे गए थे. पुलिस ने उसे घर से उठाकर फर्जी तरीके से गिरफ्तारी की है.

वहीं, झारखंड के बेगमगंज इलाके के रहने वाले पवन शाहा ने खुद को ड्राइवर बताते हुए अपनी जमानत याचिका दाखिल की है. कहा कि वह एक दुकान पर चाय नाश्ते के लिए गए था. तभी पुलिस ने गिरफ्तार करके फर्जी तरीके से लूट के मामले में फंसा दिया. सरकार की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता दांडिक शशि शंकर सिंह ने पक्ष रखा. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जिला और सत्र न्यायाधीश ने इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details