चंदौली : यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चन्दौली से पूर्व मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा चुनाव लड़ेंगी. जन अधिकार पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भी जन अधिकार पार्टी से चन्दौली समेत 5 सीटों पर गठबंधन की बात कही. ऐसे में अब शिवकन्या कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के तौर चुनाव लड़ेंगी.
जन अधिकार पार्टी ने शनिवार को शिवकन्या कुशवाहा को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है. इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि शिवकन्या इससे पहले गाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ी थी और नजदीकी अंतर से हार गई थी.