चंदौली:लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ. मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर आजाद सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार, महामंत्री अम्मार सिद्दकी, पुस्तकालय मंत्री बाबू भारती, कला संकाय प्रतिनिधि अभिषेक यादव व वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर अभय कुमार निर्वाचित हुए. इसके बाद प्राचार्य डॉ. दीनबंधु तिवारी ने सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामात रहे.
नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. शुरुआती दौर में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा. दोपहर बाद मतदान के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी. दोपहर 2 बजे तक 3363 में से 1886 मत पड़े. इसके बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर आजाद सिंह ने 936 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अम्मान अहमद को 135 मतों से हराया. अम्मान को 801 मत मिले.