उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना वायरस से बचाव की दी गयी जानकारी - कोरोना वायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए कलाकारों एक आनोखी पहल की है. रंगमंच कलाकारों ने कोरोना वायरस और यमराज का रूप धारण कर नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया.

etv bharat
नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को किया गया जागरूक.

By

Published : Apr 17, 2020, 3:04 PM IST

चंदौली:जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां लॉकडाउन किया गया है. वहीं सभी लोग अपने-अपने तरीके से इस कोरोना वायरस से जंग में भूमिका निभा रहे हैं. इसी क्रम में रंगमंच के कलाकारों ने कोरोना वायरस और यमराज का रूप धारण कर नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया. इन कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने की बात को भी समझाया.

नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को किया गया जागरूक.

नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया गया जागरुक
दीनदयाल नगर में अस्मिता नाट्य संस्थान के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये कोरोना और यमराज का रूप धारण कर लॉकडाउन तोड़ने वालों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही इस वैश्विक महामारी कोरोना की भयावहता को दिखाने का भी प्रयास किया. कोरोना और यमराज के रूप में यह कलाकार उन्हें घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहे थे. कोरोना से बचने का मात्र एक उपाय है कि घर से न निकले और अगर किसी कारणवश निकलना पड़े तो मास्क लगाना न भूले.

मुगलसराय पुलिस ने भी दिया अपना योगदान
लॉकडाउन के दौरान इन कलाकारों के जागरूकता अभियान में मुगलसराय पुलिस ने भी अपना योगदान दिया. पुलिसकर्मियों ने राहगीरों को रोका और इन कलाकारों ने कोरोना यमराज और यमदूत के रूप में उसकी भयावहता दिखाने का प्रयास किया. इसके माध्यम से यह कलाकार उन्हें कोरोना से होने वाले परिणामों के बारे में समझाते नजर आए.

सभी लोगों को इस लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. कोरोना महामारी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए बड़ा संकट है. दुनियाभर में लाखों लोग इसकी जद में आ चुके हैं, हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद लोग जाने अनजाने में लॉकडाउन तोड़कर घर से बाहर निकल रहे हैं.
प्रमोद अग्रहरि, कलाकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details