चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दूसरे चरण में 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया है, लेकिन इन सबके बीच रेलवे गुड्स ट्रेनों की सेवा जारी है. इस दौरान रनिंग स्टाफ के सैनिटाइजेशन के लिए रेलवे ने अनोखी पहल करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ऑटोमेटिक मशीन लगाई है, जो बिना हाथ से छुए ही काम करता है.
कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई और फिजीकल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय है. रेल कर्मियों को सैनिटाइज करने के लिए प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है, जिससे मालगाड़ी, पार्सल ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड और स्टेशन पर तैनात कर्मचारी पहले खुद को सैनिटाइज करेंगे और उसके बाद ही अपने काम पर जाएंगे. इस ऑटोमैटिक मशीन में एक सैनिटाइजिंग फैन लगाया गया है, जहां टेबल पर चढ़ते ही फैन ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जाता है और वहां से फव्वारे के रूप में सैनिटाइजर का स्प्रे शुरू हो जाता है.